लखनऊ व मिर्जापुर के दो युवकों ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम की ठगी

प्रतियोगी छात्र की तहरीर पर शिवकुटी थाने में रिपोर्ट दर्ज

ALLAHABAD: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कम्पटीशन की तैयारी कर रहे थरवई एरिया निवासी गौतम गिरी को फ्राड युवकों ने एक लाख रुपए की चपत लगा दी। मामले की शिकायत युवक ने शिवकुटी पुलिस से की है। आरोप है कि नौकरी न मिलने पर जब उसने दिए पैसे की मांग की तो धमकाया जा रहा है।

पैसा मांगने पर दे रहे हैं धमकी

थरवई निवासी गौतम गिरी तेलियरगंज क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर कम्पटीशन की तैयारी कर रहा है। शनिवार को गौतम ने शिवकुटी थाने में तहरीर दी कि करीब एक वर्ष पहले मिर्जापुर के जिगना चेहरा गांव निवासी अरुण गिरि उर्फ महेश व लखनऊ के तकिया चांद अली शाह निवासी पवन शर्मा से हुई थी। पवन और अरुण ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करते हुए एक लाख रुपए की मांग की। गौतम ने पैसे दे दिए। इसके बाद दोनों ने सरकारी नौकरी के लिए फार्म भरवाया, एग्जाम भी हुआ, लेकिन उसका नाम नहीं आया। नौकरी न मिलने पर गौतम ने युवकों से अपने पैसे मांगे तो वे धमकी देने लगे।