क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: रिम्स प्रबंधन हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने की बात कर रहा है. वहीं हॉस्पिटल में एक्टिव दलाल और ठग मरीजों को निशाना बनाकर आराम से निकल जा रहे हैं. अब तो स्थिति यह है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरने के नाम पर भी मरीजों को ठगा जा रहा है. वहीं डॉक्टर से दिखाने को लेकर भी मरीजों से पैसे वसूले जा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिम्स में दलाल और ठग किस कदर हावी हो गए हैं. ऐसे में प्रबंधन ने जगह-जगह नोटिस लगवाया है ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीज किसी के चंगुल में न फंस जाएं.

जगह-जगह नोटिस

मरीजों को जागरूक करने के लिए प्रबंधन ने जगह-जगह दीवारों पर नोटिस लिखवा दिया है. इसमें बताया गया है कि आयुष्मान भारत का फॉर्म भरवाने या डॉक्टर से दिखाने के लिए किसी तरह की राशि रिम्स में नहीं ली जाती है. वहीं जो भी फीस ली जाती उसकी रसीद कैश काउंटर से जरूर ले लें. वहीं किसी भी बाहरी व्यक्ति से पैसे की लेन देन न करें. इसके बावजूद कोई पैसे की मांग करता है तो प्रबंधन को सूचना दें.