- योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर की थी गड़बड़ी

- केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी खोराबार पुलिस

GORAKHPUR: खोराबार एरिया में पब्लिक को झांसा देकर ठगी करने वाले युवक सहित चार लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। जालसाजी के आरोपी के पास एक वेबपोर्टल का आईकार्ड, एक कार और अन्य कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। खोराबार के इंस्पेक्टर ने बताया कि सरकारी विभागों में लोगों का काम कराने का झांसा देकर युवक ने लाखों रुपए की ठगी की है। पब्लिक का भरोसा जीतने के लिए खुद को एक न्यूज पोर्टल और टीवी चैनल का पत्रकार बताता था। उसके पास से फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ। युवक और उसके साथी पर जालसाजी, कूट रचित दस्तावेज बनाने, जानमाल की धमकी देने सहित कई धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया।

मोहल्ले-मोहल्ले घूम तलाशता था शिकार

खोराबार एरिया में फर्जी तरीके से लोगों के रुपए हड़पने का गिरोह काफी दिनों से एक्टिव था। गिरोह के सदस्य लोगों का काम कराने के बदले रुपए मांगते थे। पासपोर्ट, राशनकार्ड बनवाने से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर झांसा देकर वसूली करने वाले युवक लोगों से मोटी रकम ऐंठकर फरार हो गए। काफी प्रयास के बाद पब्लिक का काम नहीं हुआ तो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। रविवार को खोराबार पुलिस ने जालसाजी के आरोपी और उसके सहयोगी को दबोच लिया। उनकी पहचान झंगहा एरिया के सरार, मझगांवा निवासी सद्दाम हुसैन और बिहार के खगडि़या, पिपरा लतीफ निवासी नौशाद के रूप में हुई। पकड़े जाने पर खुद को पत्रकार बताकर सद्दाम ने धौंस जमाने की कोशिश की। लेकिन जांच में मामला फर्जी निकलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उधर रेप के मामले में फरार चल रहे बड़ी कुरमौल निवासी संदीप पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि हत्या के प्रयास में शामिल अभियुक्त रामगढ़ ताल निवासी रघुनाथ को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली।