बिजली विभाग ने कटिया हटाओ कनेक्शन पाओ अभियान की समय सीमा बढ़ाई

अभियान के तहत कनेक्शन न लेकर कटिया डालने वाले उपभोक्ताओं से जुर्माना वसूलेगा विभाग

Meerut। सरचार्ज माफी अभियान की सफलता के बाद अब पीवीवीएनएल ने अपने दूसरे प्रमुख अभियान कटिया हटाओ कनेक्शन पाओ की मियाद बढ़ा दी है। इस अभियान के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को जुर्माने के बिना विद्युत कनेक्शन देकर विभाग चोरी से बिजली के इस्तेमाल को रोकने का प्रयास कर रहा है।

गत वर्ष दिसंबर माह में शुरू की गई थी योजना

लोगों की रुचि को देखते हुए विभाग ने बढ़ाई अंतिम तिथि

3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को किया गया सूचीबद्ध

28 फरवरी तक योजना के तहत कर सकते हैं आवेदन

सैकड़ों बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं को अभियान का बड़ा लाभ मिला है। अभियान की सफलता को देखते हुए मुख्यालय स्तर से इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है।

संजीव राणा, एसई

बिजली उपभोक्ताओं के लिए नगर निगम में बनेगा सेवा केंद्र

बिजली संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए अब आपको केवल बिजली विभाग के दफ्तरों पर निर्भर नहीं रहना पडे़गा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली विभाग अब नगर निगम परिसर में भी उपभोक्ता सेवा केंद्र की शुरुआत करने जा रहा है। इन केंद्रों पर विद्युत मीटर से लेकर बिल व कनेक्शन संबंधी सभी प्रकार की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। बिजली विभाग के एसई संजीव राणा ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर प्रदेश के सभी नगर निगमों में विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्रों की शुरुआत की जा रही है। मेरठ में भी यह सुविधा निगम में मिलेगी।