ranchi@inext.co.in
RANCHI: यदि आप भी राशन कार्डधारी हैं, तो आपको भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा। रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जो भी राशन कार्डधारी परिवार हैं वो 20 जनवरी तक आवेदन करें, उन्हें फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 4 लाख 55 हजार लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या हैं शर्ते
उज्ज्वलायोजना के विस्तार के बाद अब सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिल सकेगा। रांची समेत पूरे झारखंड में इसकी शुरुआत कर दी गई है। उ”वला कनेक्शन सिर्फ महिला लाभार्थियों को ही नि:शुल्क मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी के साथ-साथ घर के सभी वयस्क के आधार कार्ड की कॉपी, बैंक खाता व 14 बिंदुओं का घोषणापत्र देना अनिवार्य है।

27 लाख से अधिक कनेक्शन बंटे
योजना विस्तार से झारखंड के लगभग 14 लाख अतिरिक्त लाभुकों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं योजना की शुरुआत से अब तक 27 लाख से अधिक गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। पूरे झारखंड में कुल गैस कनेक्शन की संख्या लगभग 48.5 लाख है। कनेक्शन में सिक्यूरिटी डिपॉजिट नहीं ली जाएगी।