लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर मेयर ने किया औचक निरीक्षण

ALLAHABAD: एमजी मार्ग पर चल रहे सार्वजनिक शौचालयों में यूरिनल के लिए जबरन दो रुपये लिए जा रहे हैं। इसकी शिकायत मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी से की गई थी। गुरुवार को मेयर ने कामधेनु स्वीट्स के बाहर चल रहे और ठीक सामने रोड पर कादिर बिल्डिंग के बाहर चल रहे शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शौचालयों में जगह-जगह पान की पीक, गंदगी टूटे नल आदि मिले। महिला शौचालय भी काफी गंदे थे। रजिस्टर में किसी प्रकार का कोई भी ब्यौरा दर्ज नहीं था। मौके पर मिले अमर कुमार चौधरी ने बताया कि सिन्हा जी देख रेख करते हैं। वहीं मिले अरुण मिश्रा ने बताया कि अधिकारी का कहना है कि 500 रोज दो, अन्य चीजों से उन्हें कोई मतलब नहीं। मेयर ने नगर आयुक्त से फोन पर बात कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।