RANCHI : रिम्स में अब ओपीडी के मरीजों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने लगा है। इसके तहत इलाज के लिए आने वाले गोल्डेन कार्डधारियों के सभी टेस्ट फ्री में किए जा रहे हैं। इसमें ब्लड टेस्ट से लेकर एमआरआई तक शामिल है। गौरतलब है कि हॉस्पिटल के ओपीडी में इन दिनों इलाज के लिए हर दिन 50 से ज्यादा गोल्डेन कार्डधारी आ रहे हैं। आयुष्मान भारत के तहत सभी टेस्ट फ्री में किए जाने से इन्हें काफी सहूलियत हो रही है।

सस्ती दर पर मरीजों को दवा

रिम्स के मेडिकल ऑफिसर व स्टोर इंचार्ज डॉ रघुनाथ ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना लांच होने के साथ ही यहां इनडोर में एडमिट मरीजों का इलाज फ्री में हो रहा है। मरीजों की लिस्ट बनाकर कोटेशन तैयार किया जा रहा है। ताकि जरूरत की दवाएं और सर्जिकल आइटम्स की सप्लाई कम कीमत पर की जा सके। इसके लिए नोडल आफिसर, एमओ और संबंधित विभाग के डॉक्टरों की टीम इस्टीमेट दे रही है। इसके बाद कंपनियों को सस्ती दर पर सामान उपलब्ध कराने के लिए आर्डर दिया जा रहा है।

वर्जन

हर दिन ओपीडी में आने वाले 50 मरीज गोल्डन कार्ड लेकर आ रहे हैं। उनका भी टेस्ट फ्री में किया जा रहा है। जिससे कि मरीजों के काफी पैसे सेविंग हो रहे है।

डॉ रघुनाथ

मेडिकल ऑफिसर, स्टोर

रिम्स