varanasi@inext.co.in
VARANASI : एपेक्स कैंसर इंस्टीट्यूट की रेडिएशन ओन्कोलॉजिस्ट डॉ। अंकिता पटेल व उनकी टीम ने मेटास्टैटिक या फोर्थ फेज कोलोन बड़ी आंत के कैंसर से पीडि़त 98 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज करने में सफलता हासिल की है। डॉ। अंकिता ने बताया कि इंसान के शरीर में फैले कोलोन कैंसर का इलाज बेहद कठिन होता है। इलाज की दृष्टि से इसमें मरीज के बचने की संभावनाएं बहुत कम होती है। इसके साथ ही एपेक्स कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक की ओर से एपेक्स कैंसर इंस्टीट्यूट के कुशल व अनुभवी मेडिकल ओकोलोजिस्ट डॉ। अभिषेक के उपचार व निर्देशन में पूर्वाचल में पहली बार बोन मेरो ट्रांसप्लांट के बाद मयेलोसप्रेस्ड मरीज के लिए विकिरण मुक्त रक्त उपलब्ध कराकर कैंसर के इलाज के लिए नई तकनीक को अपनाने में कीर्तिमान हासिल किया है। एपेक्स के चेयरमैन ने बताया कि कैंसर के उपचार के लिए यह पूर्वाचल का बेहतरीन हॉस्पिटल बन चुका है।