- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर का मामला

- नशे में धुत होकर पहुंचे थे बीआरडी

- तीमारदार की धुनाई देख दहशत में आया मरीज ट्राम सेंटर छोड़ भागा

GORAKHPUR: दुर्घटना में घायल होकर एक व्यक्ति ट्रामा सेंटर पहुंचा। इस बीच इलाज करने वाले नशे में धुत थे। इलाज में देरी हुई तो मरीज के साथ आए लोगों ने हेल्थ कर्मी को लात मार दी, जिसके बाद बवाल बढ़ गया। मरीज के साथ आए तीमारदार ने डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी की, तो डॉक्टर्स भी तीमारदार की धुनाई करने लगे। उनकी पिटाई देखकर मरीज बेड छोड़ ट्रामा सेंटर से भाग खड़ा हुआ।

गोरखनाथ एरिया के रहने वाला एक व्यक्ति शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें करीब एक बजे बीआरडी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति के इलाज में देरी हुई तो उसने लात से एक डॉक्टर को मार दिया, जिससे गुस्साए डॉक्टर्स ने मरीज की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी मरीज के साथ आए तीमारदार को हुई। वह तत्काल ट्रामा सेंटर में पहुंचा और डॉक्टर्स से उलझ गया और अपशब्द कहने लगा। इसके बाद डॉक्टर्स आक्रोशित हो गए। उन्होंने तीमारदार की पिटाई कर दी। तीमारदार को पिटता देख मरीज दहशत में आ गया और वह बेड से उठ कर भाग गया। डेढ़ घंटे बाद परिजनों ने उसे भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।