शोधकर्ताओं के मुताबिक भविष्य में मनुष्य के सिर का आकार बड़ा होगा. गूगल ग्लास की तरह आंखों के लैंस होंगे और एक छोर से दूसरे छोर तक देखने वाली बड़ी-बड़ी आंखें. इंसान डिजनी के किसी कार्टून कैरेक्टर की तरह दिखाई देगा.  

'द न्यूयॉर्क डेली' ने आर्टिस्ट निकोली लैम के हवाले से कहा है कि यह अनुमान बेबुनियाद नहीं है. लैम ने आनुवांशिकी विज्ञानी एलन क्वान के साथ मिलकर यह शोध किया है.

उनके मुताबिक भविष्य में मानव अपनी जरूरतों के हिसाब से खुद को काफी बदल लेगा. क्वान ने बताया कि दुनियाभर की जानकारियां इकट्ठा कर लेने के कारण मनुष्य के मस्तिष्क का आकार बढ़ेगा और इसी के हिसाब से सिर आकार ग्रहण करेगा.

International News inextlive from World News Desk