-500 वर्ग फिट से अधिक के मकान पर लगेगा 100 रुपए का चार्ज

-यूनिवर्सिटी से सबसे अधिक 3 हजार रुपए प्रति महीना लिया जाएगा

BAREILLY: नगर निगम डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की नई दर तय कर दी है। पक्के मकान से लेकर यूनिवर्सिटी तक 25 जगहों से अलग-अलग कूड़ा उठाने के 50 प्रस्तावित रेट तैयार किए हैं। सबसे कम 10 रुपए कच्चे भवन व अन्तोदय कार्ड धारकों से वसूले जाएंगे और सबसे अधिक 6 हजार रुपए का चार्ज मॉल से वसूला जाएगा। 500 वर्ग फिट से अधिक पक्के मकान पर 100 रुपए और 500 वर्ग फिट से कम पक्के मकान से 50 रुपए का चार्ज लिया जाएगा। नगर निगम मालिक और किरायेदारों से भी वसूली जाएगी। नगर निगम ने 5 पशुओं तक रखने वाले डेयरी संचालकों को चार्ज से पूरी छूट दी है।

7 एजेंसियों को दी गई जिम्मेदारी

नगर निगम ने कूड़ा उठाने के लिए 7 एजेंसियों से करार किया है। यह एजेंसियां शहर के सभी 80 वार्डो से कूड़ा उठाने का काम करेंगी। इससे पहले भी डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम चल रहा था लेकिन बीच में इसमें दिक्कत भी आ गई थी। कई बार पब्लिक ने कूड़ा न उठाने की भी शिकायत की थी। इसके अलावा नगर निगम की टीम के द्वारा भी कूड़ा उठाने का मामला सामने आया था।

स्कूल-होटल सबके अलग-अलग दाम

नगर निगम ने स्कूल-कॉलेज से कूड़ा उठाने का अलग रेट तय किया है। स्कूलों के रेट 300 और 500 रुपए रखे गए हैं। इसी तरह से रेस्टोरेंट और होटलों के रेट 300 से 2 हजार रुपए किए गए हैं। क्लीनिक और हॉस्पिटल के रेट 100 से 1000 रुपए तक तय किए गए हैं। बारातघरों के भी रेट 500 रुपए से 1500 रुपए तक किए गए हैं।

स्थान चार्ज (रुपए में)

पक्की बिल्डिंग (500 वर्ग फिट से अधिक ) 100

पक्की बिल्डिंग (500 वर्ग फिट से कम ) 50

बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 25

कच्चे भवनों या अन्तोदय कार्ड धारकों के लिए 10

बिल्डिंग के अंदर दुकान (600 वर्ग फिट से अधिक ) 60

बिल्डिंग के अंदर दुकान (500 वर्ग फिट से कम ) 40

पान, चाय, खोखा, ठेला, सब्जी-फल आदि 60

रेस्टोरेंट (50 वर्ग मीटर तक ) 300

रेस्टोरेंट (50 वर्ग मीटर से अधिक ) 500

होटल (30 कमरों तक) 500

होटल (30 कमरों से अधिक) 1000

होटल (थ्री स्टार या उससे ऊपर) 2000

लॉज (30 कमरों तक ) 200

लॉज (30 कमरों से अधिक ) 400

धर्मशाला (30 कमरों तक ) 100

धर्मशाला (30 कमरों से अधिक ) 200

बैंक 200

सिनेमा हॉल 500

स्कूल (500 स्टूडेंट्स से कम ) 300

स्कूल (500 स्टूडेंट्स से अधिक ) 500

मॉल 6000

बड़ी शॉप (10 वर्ग मीटर या उससे अधिक मेन रोड) 100

बड़ी शॉप (10 वर्ग मीटर या उससे अधिक सब रोड) 50

मीडियम शॉप (10 वर्ग मीटर या उससे अधिक मेन रोड) 70

मीडियम शॉप (10 वर्ग मीटर या उससे अधिक सब रोड) 40

क्लीनिक 100

नर्सिग होम (30 बेड से कम) 500

नर्सिग होम (30 बेड या उससे अधिक ) 1000

बारात घर (1000 वर्ग मीटर से कम ) 500

बारात घर (2500 वर्ग मीटर से कम ) 1000

बारात घर (2500 वर्ग मीटर से अधिक ) 1500

हॉस्टल (30 बेड से कम ) 250

हॉस्टल (30 बेड या उससे अधिक ) 500

हायर एजुकेशन सेंटर 1000

यूनिवर्सिटी 3000

कोचिंग इंस्टीट्यूट (100 स्टूडेंट्स से कम ) 500

कोचिंग इंस्टीट्यूट (250 स्टूडेंट्स या उससे अधिक ) 1000

वर्कशॉप या फैक्ट्री (1000 वर्ग मीटर से कम ) 500

वर्कशॉप या फैक्ट्री (1000 वर्ग मीटर से अधिक ) 1000

पेट्रोल पंप 200

शोरूम (1000 वर्ग फिट से कम ) 200

शोरूम (1000 वर्ग फिट से अधिक ) 400

डेयरी (5 पशु तक ) 000

डेयरी (6 से 15 पशु तक ) 500

डेयरी (15 से 30 पशु तक ) 1000

डेयरी (30 पशु से अधिक ) 1500

ऑफिस (1000 वर्ग फिट तक ) 200

ऑफिस (1000 वर्ग फिट से अधिक ) 400

वाहन सर्विस सेंटर (टू-व्हीलर ) 500

वाहन सर्विस सेंटर (फोर-व्हीलर ) 1000