-जनरल वीके सिंह ने कहा, भारत सरकार उठा रही सभी जरूरी कदम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: फॉरेन डेलीगेट्स के साथ प्रयागराज पहुंचे केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह थोड़े तनाव में दिखे। इस दौरान उनसे बातचीत करने पर वह विदेशी मेहमानों को लेकर ही बात करने का प्रयास करते रहे। पुलवामा अटैक से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। थोड़ा सब्र रखें। हड़बड़ी से काम नहीं चलेगा। सिंधु जल समझौते को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें तीन नदियों का पानी पाकिस्तान को जाता है। ऐसे में सरकार का रुख सही दिशा में बढ़ रहा है। इसका असर भी शीघ्र दिखाई देगा। आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र सरकार कोई भी ठोस कदम उठाने से पीछे नहीं रहेगी। थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है।

एंबेसी की डिमांड पर उठाया कदम

कुंभ मेला के दौरान 187 देशों से आए डेलीगेट्स के आने के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा से इस बात को कहते रहे हैं कि कुंभ को विश्व स्तर पर फैलाने की जरूरत है। कुछ समय पहले ही विभिन्न देशों के राजदूतों के कार्यालय से विदेशी मेहमानों को भी शामिल करने की बात कही गई थी। यही कारण रहा कि इसके लिए ऐसे लोगों का चयन किया गया, जिन्हें भारतीय संस्कृति का बैकग्राउंड पहले से पता था। विदेशी डेलीगेट्स में ज्यादातर प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन हैं। कुंभ के जरिए प्रयागराज व देश के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देना भी इसका विशेष मकसद है।