- मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जून में आएगा मानसून

- मई के आखिरी दिनों में 45 डिग्री तक जा सकता है तापमान

Meerut । गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालत यह है कि मई महीने में ही तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक मई के आखिरी दिनों यानि 29, 30 और 31 तारीख को तापमान 45 डिग्री के पास तक जा सकता है, लेकिन इसके बाद जून में मानसून आने से गर्मी से निजात मिल सकती है।

जून में आएगा मानसून

सीसीएसयू के मौसम वैज्ञानिक रवि कुमार के मुताबिक मई के आखिरी दिनों में तापमान और बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद जून के पहले सप्ताह में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जून में मानसून आने की उम्मीद है।

सड़कों पर सन्नाटा

सोमवार को गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर में भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा रहा। जिसका असर बाजारों पर भी देखा गया। राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्याऊ लगाए। सोमवार को मौसम कार्यालय से अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। यह तापमान रविवार के मुकाबले .3 डिग्री अधिक था।