-अंग्रेजों भारत छोड़ों जनांदोलन में अंग्रेजों की गोलियां खाकर देश के लिये दिया था बलिदान

ROORKEE अंग्रेजों भारत छोड़ों जनांदोलन के क्7 वर्षीय अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके बलिदान को याद किया।

शहीद जगदीश वत्स के भांजे और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि जगदीश वत्स ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज हरिद्वार में पढ़ते हुये आजादी के दीवाने छात्रों की अगुवाई कर एक के बाद एक तिरंगा फहराते हुये अंग्रेजों की तीन गोलियां खाई थी और देश के लिये बलिदान दिया था। उन्होंने बताया कि जगदीश वत्स की शहादत को प्रणाम करते हुये प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनकी याद में वत्स परिवार को विजय ट्राफी भेंटकर सम्मानित किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा वत्स की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की बाबत दिये गये आश्वासन के प्रति आभार भी प्रकट किया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रणविजय सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने भी शहीद वत्स की शहादत पर उनके बलिदान को याद किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रेमदत्त गोदियाल, बलवीर सिंह, संजय शर्मा, पुनीत ¨सघल, एसपी त्यागी, राव राशिद अली, फकरे आलम, चौधरी सुरेंद्र सिंह, अमरीश कुमार, डॉ। मधुसूदन शर्मा, घनश्याम बादल आदि शामिल रहे।