60 के दशक का चर्चित गेंदबाज

कानपुर। आज से 96 साल पहले हैदराबाद में एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर का जन्म हुआ जिसने अपनी जादुई गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चलता किया। गुलाम अहमद नाम के ये भारतीय क्रिकेटर 50-60 के दशक में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज रहे। सुभाष गुप्ते, वीनू मांकड़ और अहमद की तिकड़ी विरोधी टीम के छक्के छुड़ा देती थी। कद में लंबे और दुबले-पतले अहमद अपनी गेंदबाजी में बहुत कंट्रोल रखते थे। यही वजह थी एकदम साधारण एक्शन के बावजूद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी विकेट चटकाए। सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं प्रथम श्रेणी मैचों में भी अहमद के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

11वें नंबर पर आकर जड़ा अर्धशतक

बेहद शांत और शर्मीले स्वभाव वाले गुलाम अहमद ने 1949 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था। सटकी लाइन लेंथ में गेदबाजी करना उनकी कला थी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 1951 में चेपक स्टेडियम में भारत को मिली पहली टेस्ट जीत में अहमद का अहम योगदान रहा। यही नहीं दो साल 1952 में इंग्लैंड दौरे पर अहमद ने काफी विकेट चटकाए। 22 टेस्ट मैचों में 68 विकेट अपने नाम कर चुके अहमद ने एक बार बैटिंग से सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। 1952 की बात है जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर थी। एक टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया। इस मैच में अहमद ने 11वें नंबर पर आकर अर्धशतक जड़ दिया था, उन्होंने हेमू अधिकारी के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड 109 रनों की साझेदारी की थी।

एक पारी में फेंकी थीं 555 गेंदें

गुलाम अहमद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भले ही 10 साल खेला हो मगर फर्स्ट क्लॉस करियर उनका तकरीबन दो दशक लंबा चला। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। 1950 में एक मैच में अहमद ने 555 गेंदें फेंकी थी, उस वक्त प्रथम श्रेणी मैचों में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा ये सबसे ज्यादा फेंकी गईं गेंदे थीं। अहमद की गेंदबाजी की खासियत थी कि वह लंबे-लंबे स्पेल आसानी से फेंक लेते थे। यही वजह है 98 फर्स्ट क्लॉस मैचों में अहमद के नाम 407 विकेट दर्ज हैं।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी भी रहे

क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास के बाद गुलाम अहमद बतौर प्रशासक क्रिकेट से जुड़ रहे। 1975 से 1980 तक वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी रहे। 1998 में हैदराबाद में 76 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए।

भारत का यह दिग्गज गेंदबाज घर खर्च चलाने के लिए विदेश जाकर ट्रक चलाने वाला था

आज ही मुंबई में पैदा हुआ था वो इंग्लिश क्रिकेटर, जिसने वर्ल्ड कप की पहली गेंद खेली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk