- रक्षा मंत्री से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

- गुलाब नबी आजाद को लोगों ने कहा वापस जाओ

Meerut। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व यूपी प्रभारी गुलाब नबी आजाद को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। गुलाब नबी आजाद ईद मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए मेरठ आए थे। घटना की जानकारी मिलने पर वह सीधे बंगला 210बी पर पहुंचे।

भाजपा कर रही है राजनीति

गुलाब नबी आजाद जैसे ही बंगला नंबर 210बी पहुंचे तो लोगों ने वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही चल दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग यहां पर राजनीति कर रहे हैं। उनके द्वारा ही यहां पर हंगामा किया जा रहा है।

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

गुलाब नबी आजाद ने कहा कि चार लोगों की मौत के अधिकारी जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। रक्षामंत्री को मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

ईद मिलन कार्यक्रम हुआ रद्द

गुलाब नबी आजाद शनिवार को पटेल मंडप में ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। लेकिन कैंट बोर्ड की घटना को देखते हुए कार्यक्रम को कैंसल कर दिया गया।