agra@inext.co.in

AGRA : बीते साल 2018 में मलपुरा, लालऊ में संजलि मर्डर केस ने जिले को हिला कर रख दिया। इस हत्याकांड ने छात्राओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 2019 में एसएसपी स्कूल जाने वाली लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। स्कूल के बाहर जल्द ही कम्प्लेन बॉक्स नजर आएंगे। जल्द ही इसके लिए स्कूल प्रबंधतंत्र से बात की जाएगी।

छात्राएं नहीं है सुरक्षित

लड़कियां घर से बाहर निकलते ही असुरक्षित महसूस करती हैं। खास कर छात्राएं डर में जी रही हैं। संजलि को जिंदा जलाने वाले मामले के बाद दहशत और बढ़ी है। संजलि को उसके घर और स्कूल के बीच में पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया था। इस घटना के बाद से गांव की बेटियां कुछ दिनों तक स्कूल नहीं गईं। शहर में भी अभिभावक सोचने को मजबूर हो गए कि बेटियां सुरक्षित हैं या नहीं।

पहचान नहीं होगी उजागर

अब नये साल में पुलिस छात्राओं के लिए नई सुरक्षा करने जा रही है। गर्ल्स कॉलेज के बार कम्प्लेन बॉक्स लगाए जाएंगे। इन शिकायत पेटी में छात्रा अपनी शिकायत को लिख कर पुलिस को दे सकती है। शिकायत में छात्रा अपना मोबाइल नंबर भी डालें, जिससे कि पुलिस उससे सम्पर्क कर उसकी समस्या का समाधान कर सके। उसकी शिकायत को गोपनीय रखा जाएगा।

परेशान करते हैं मनचले

स्कूल के रास्तों में मनचलों का कब्जा रहता है। स्कूल जाने व स्कूल से लौटने के दौरान छात्राओं को परेशान किया जाता है, उन पर फब्तियां कसी जाती हैं। विरोध करने पर धमकी दी जाती है। इस तरह की घटनाएं आम हैं। मामला न बढ़े इसे लेकर छात्रा के साथ उसके परिजन भी चुप्पी साधे रहते हैं। उन्हें डर सताता है कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

जिम्मेदारी होगी तय

जो भी छात्रा स्कूल से घर तक के रास्ते में मनचलों से परेशान है, वह कम्प्लेन बॉक्स में अपनी शिकायत दे सकती है। सर्किल ऑफिसर इन शिकायतों की मॉनीटरिंग करेंगे। थाना प्रभारी इन मामलों की जांच करेंगे। ऐसी शिकायतों पर थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी तय की जाएगी कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए और जल्द से जल्द निस्तारण हो।

स्कूलों में की जाएगी बात

इस तरह की सुविधा छात्राओं को मिलती है तो नये साल पर कप्तान की तरफ से यह एक ऐसा तोहफा होगा जो सुरक्षा का अहसास कराएगा। छात्राओं को शोहदों से डरने की जरूरत नहीं होगी। एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक वे नए साल पर इस सुविधा पर विचार कर रहे हैं। वे कॉलेज मैनेजमेंट से बात कर इस सुविधा को शुरू करेंगे।

छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कॉलेजों के बाहर कम्प्लेन बॉक्स लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधतंत्र से इस बारे में बात कर कम्प्लेन बॉक्स लगाए जायेंगे।

अमित पाठक, एसएसपी

Crime News inextlive from Crime News Desk