दुर्घटनाओं के पहले मिलते हैं संकेत, उन्हें अनदेखा ना करें

ALLAHABAD: एनसीआर हेडक्वार्टर में दो दिवसीय वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसका समापन शनिवार को हुआ। जिसमें नए फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में मंडलों द्वारा किए जाने वाले कायरें की समीक्षा की गई। जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने कहा कि अधिक से अधिक औचक निरीक्षण संरक्षा की कुंजी हैं। रेल परिचालन में संरक्षा में सिविल इंजीनियरिंग विभाग का बड़ा योगदान होता है।

तैनात किए जाएं गेटमित्र

जीएम एनसीआर ने कहा कि ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाओं के पहले संकेत मिलता है, जिनको अनदेखा करना ही महंगा साबित होता है। इसलिए दुर्घटनाओं के संकेत को कभी अनदेखा ना करें। कहा कि ऐसे सभी मानवरहित क्रॉसिंग जो कि अभी बंद नहीं हुए हैं, उन पर गेटमित्र की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। परमानेंट वे इंस्पेक्टरों (पीडब्ल्यूआइ) एवं इंजीनियरिंग नियंत्रण कक्षों के माध्यम से उनकी मॉनिटरिंग की जाए।