फ्लुएंट बनायेगा कन्वर्सेशन आसान

इस नये प्लेटफार्म का नाम फ्लुएंट है। यह नया प्लेटफार्म कुछ ही महीनों में शुरू होने वाली यह एक ई-मेल सर्विस है, जिसका इनबॉक्स आपको कुछ-कुछ एफबी जैसा फील देगा। हालांकि इसका बेसिक डिजाइन जीमेल पर बेस्ड है, लेकिन इसमें ई-मेल्स को कन्वर्सेशन के लिए ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल टेस्टिंग फेज में चल रहा यह मॉडल आपको ई-मेल जैसी कम और टेक्स्टिंग वाली फील ज्यादा देगा।

मेल खोलने के लिए क्लिक नहीं करना होगा

किसी मेल का जवाब देने के लिए अभी आपको पहले उसे ओपन करना होता है, लेकिन फ्लुएंट में आपको पूरा मेसेज नहीं खोलना पड़ेगा, बल्कि इनबॉक्स की राइट साइड में दिए गए रिप्लाई लिंक पर क्लिक करके आप उस मेल का आंसर दे सकते हैं। देखा जाए, तो काफी कुछ एफबी की कमेंट फैसिलिटी जैसा है। फिलहाल जीमेल में जो आपको गूगल+, इंवाइट अ फ्रेंड, जैसे इधर-उधर बिखरे फंक्शंस भी नहीं दिखेंगे।

सभी अटैचमेंट्स का स्लाइड शो

फ्लुएंट के इंटरफेस में लेफ्ट में ग्रे कलर की एक छोटी नैविगेशन बार होगी। यहां आपको सेटिंग्स, ड्राफ्ट्स, स्टार्ड मेसेज, अटैचमेंट, लेबल और ऑल मेल जैसे ऑप्शंस मिलेंगे। खास बात यह होगी कि इस बार में एक बटन पर क्लिक करने से आपके पास तमाम अटैचमेंट्स की लिस्ट आ जाएगी। दूसरे शब्दों में कहें, तो फ्लुएंट में सारी ई-मेल्स की अटैच्ड फाइल्स को एक जगह इकट्ठा करके रखने की फैसिलिटी होगी। इससे आपको कोई खास अटैचमेंट सर्च करने के लिए पूरा इनबॉक्स नहीं खंगालना पड़ेगा, बल्कि स्लाइड शो में सारे रिजल्ट्स आपको दिखेंगे।

इंस्टेंट सर्च होगा सुपर फास्ट

वहीं फ्लुएंट में सर्च करना भी थोड़ा डिफरेंट रहेगा। दरअसल, यह 'इंस्टेंट' सर्च फंक्शनैलिटी पर बेस्ड है और टॉप पर दी गई वाइट सर्च बार पर एक लेटर टाइप करते ही ई-मेल में से उससे जुड़े रिजल्ट्स नजर आएंगे और फिर सर्च वर्ड के पूरे होने के साथ ही रिजल्ट्स लिमिटेड हो जाएंगे। इस तरह आप पूरा वर्ड टाइप करने के झंझट से भी बच जाएंगे।