पणजी (आईएएनएस) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीते लंबे समय से अस्वस्थ्य हैं। ऐसे में वह आज राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एडमिट कराए जाएंगे। यहां पर उनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा। इस बीच खबरों की मानेें तो कहा जा रहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीजेपी के प्रमुख अमित शाह से गोवा राज्य की व्यवस्था कुछ वक्त के लिए संभालने को कहा है।

मनोहर पर्रिकर आज aiims में होंगे भर्ती,गोवा की कमान को लेकर अलर्ट हुई बीजेपी

वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कोई खुलासा नहीं किया
इसके बाद से बीजेपी में गोवा की कमान को लेकर विचार-विमर्श किया जाने लगा है। वहीं बीजेपी की सेंट्रल टीम गोवा भी जा रही है। इस दौरान आज यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी हो सकती है। इसके अलावा बीजेपी की सेंट्रल टीम गोवा में तब तक के लिए एक विकल्प तलाशेगी जब तक कि मनोहर पर्रिकर की हेल्थ को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो जाता है। हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल गोवा की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

गोवा एक राज्य जिसने मोदी को दिया दो बार जीवन दान

गोवा के पयर्टन स्थल घूमना होगा और आसान, सरकार शुरू करेगी ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस

 

National News inextlive from India News Desk