आर्मी स्पो‌र्ट्स बोर्ड ने एलडीए लखनऊ और इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड ने एफसीआई स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड को हराया

देहरादून: ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आर्मी स्पो‌र्ट्स बोर्ड ने एलडीए लखनऊ को 105 रन और इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड ने एफसीआई स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड को 71 रन से मात देकर अगले दौर में एंट्री की. इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड के राहुल तेवतिया को 85 गेंदों में 15 छक्के, 20 चौकों की मदद से 196 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

आर्मी स्पो‌र्ट्स का स्कोर 352 रन

37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गए. तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में पहला मुकाबला आर्मी स्पो‌र्ट्स बोर्ड और एलडीए लखनऊ के बीच खेला गया. आर्मी स्पो‌र्ट्स बोर्ड ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 44.5 ओवर में 352 रन बनाए. टीम के लिए शिवम तिवारी ने 101, अमित पचारा ने 96 रन जोड़े. एलडीए लखनऊ के सुनील कुमार ने तीन, जीशान व प्रियांशु ने दो-दो विकेट चटकाए. एलडीए लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 16 रन पर अपने सलामी बल्लेबाज शिवम (03) व अलमस शौकत (08) के विकेट गंवा दिए. इसके बाद फैज व प्रियांशु ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. 38 ओवर में 247 रन पर ही टीम सिमट गई और 105 रन से मैच हार गई. टीम के लिए प्रियांशु श्रीवास्तव ने (63), फैज ने (57), राहुल रावत ने (41) व जीशान ने (40) रन बनाए.

इनकम टैक्स बोर्ड ने बनाए 409 रन

रेंजर्स मैदान में दूसरा मैच इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड और एफसीआई प्रमोशन बोर्ड के बीच खेला गया. जिसमें इनकम टैक्स बोर्ड ने पहले खेलते हुए राहुल तेवतिया की शानदार 85 गेंदों में 196 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए. टीम के लिए जीवनजोत सिंह ने 51, वैभव रावल ने 50 व आकाश ने 36 रन बनाए. एफसीआई के लिए सिदेश ने दो विकेट झटके. 410 रन का स्कोर चेज करने उतरी एफसीआई प्रमोशन बोर्ड की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने 83 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद ऋषि धवन (96) व सिदेश (73) की पारी ने हार के अंतर को कम किया. एफसीआई प्रमोशन बोर्ड की टीम 40.4 ओवर में 338 रन पर सिमट गई. इनकम टैक्स के लिए राहुल यादव ने तीन, मानिक व आकाश ने दो-दो विकेट चटकाए.