नई दिल्ली (पीटीआई)। अखिल भारतीय सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार को सोने की कीमत में 280 रुपये का इजाफा हुआ और इसके दाम 34000 रुपये के पार पहुंच गए। सोने के दाम बढ़ने की वजह लोकल ज्वैलर्स की खरीद और वैश्विक बाजार में मजबूत रुख है। सोने के दाम 280 रुपये से बढ़ कर 34020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं चांदी की कीमत में भी प्रति किलोग्राम 710 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसी के साथ चांदी की कीमत 39060 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। चांदी की कीमत में उछाल आने की बड़ी वजह औद्योगिक डिमांड और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी हुई मांग है।

वैश्विक बाजार में भी सोना चमका, चांदी उछली

व्यापारियों के मुताबिक लोकल ज्वैलर्स की डिमांड के अलावा वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के चलते सोने के दाम पांच साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए। न्यूयाॅर्क ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक बढ़ कर 1385.54 डाॅलर प्रति औंस रही जबकि चांदी की कीमत में 15.35 डाॅलर प्रति औंस का इजाफा दर्ज हुआ। 'सोना हाजिर पांच साल के उच्चस्तर 1,386 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल बाद में ब्याज दरों में कटौती करेगा। वहीं नई फेड पाॅलिसी मीटिंग में अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ये संकेत दिया है कि अगर बाजार में आर्थिक कमजोरी देखी गई तो बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगी।

अब DL बनवाने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, सरकार करेगी मोटर वीहिकल एक्ट में बदलाव

लक्ष्मी मित्तल बर्थडे : जानें दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्माता की छोटी सी कहानी

चांदी के सिक्के और सोने की गिन्नियों के दाम

देश में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 280 रुपये बढ़ कर 34020 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 280 रुपये उछल कर  33850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सोने की गिन्नियों के दाम 26800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। हालांकि तैयार चांदी की कीमत 710 रुपये बढ़ कर 39060 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जबकि साप्ताहिक डिलिवरी पर आधारित चांद की कीमत 742 रुपये उछल कर 38044 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। चांदी के सिक्कों की खरीद कीमत 80,000 रुपये और बिकवाली 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Business News inextlive from Business News Desk