सोना 190 और चांदी के भाव 100 रुपये तक टूटे

नई दिल्ली (प्रेट्र)। विदेशी बाजारों की की नरमी और घरेलू सराफा कारोबारियों की तरफ से सुस्त लगातार मांग के चलते गुरुवार को भी सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। दिन के कारोबार में सोना 190 रुपये टूटकर 32,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी के भाव में 100 रुपये कमी आई। दिन के कारोबार के आखिर में चांदी का भाव 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम था।

डॉलर की मजबूती से वैश्विक बाजार में गिरावट

कारोबारियों का कहना था कि डॉलर की मजबूती के चलते विदेशी बाजारों में धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज की गई। इसलिए निवेशकों ने सोना-चांदी से थोड़ी दूरी बनाए रखी। इसके अलावा घरेलू सराफा कारोबारियों में भी सोना-चांदी की मांग को लेकर अपेक्षित उत्साह नहीं दिखा।

190 रुपये टूटकर सोना 32,210 रुपये आया

न्यूयॉर्क के बाजार में सोना 0.48 फीसदी टूटकर 1,316.30 डॉलर, जबकि चांदी 0.27 फीसद गिरकर 16.47 डॉलर प्रति औंस के भाव पर मिल रहे थे। नई दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 32,210 रुपये, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 32,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध था।

साप्ताहिक चांदी के भाव 220 रुपये टूटे

चांदी का सप्ताह-आधारित डिलिवरी भाव 220 रुपये गिरकर 39,205 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। चांदी के सिक्कों का गुरुवार का भाव शुक्रवार को भी अपरिवर्तित रहा।

Business News inextlive from Business News Desk