- काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने दिया परमिशन

-सिर्फ आठ स्ववित्तपोषित कॉलेजेज ने दिया प्रपोजल

VARANASI

काशी विद्यापीठ ने एफिलिएटेड कॉलेजेज में स्नातक व स्नातकोत्तर की 33 परसेंट सीटें बढ़ा दी हैं। हालांकि स्ववित्तपोषित कालेजों को बिना अनुमति के बढ़ी सीटों पर एडमिशन का परमिशन नहीं दी गयी है। वहीं राजकीय व अनुदानित कालेजों के लिए ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। वह अपनी सुविधानुसार बढ़ी सीटों पर दाखिले के लिए स्वतंत्र हैं। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि बढ़ी सीटों के संबंध में स्ववित्तपोषित कॉलेजों से दस जुलाई तक प्रस्ताव मांगे गए थे। प्रस्ताव के साथ शिक्षकों की संख्या आदि जानकारी मांगी गई थी। वहीं अब तक सिर्फ आठ महाविद्यालयों ने प्रस्ताव भेजा है। इसका परीक्षण कर दाखिले की अनुमति दी जाएगी।

30 कॉलेजेज को मिलेगा लाभ

जनपद राजकीय अनुदानित योग

वाराणसी 04 08 12

चंदौली 03 02 05

भदोही 03 00 03

मीरजापुर 04 03 07

सोनभद्र 03 00 03

योग 17 13 30