बर्थ डे पर PM को दें सफाई का तोहफा

-कमिश्नर ने संभाली नगर में स्वच्छता की कमान

VARANASI

क्7 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सफाई का तोहफा देने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर चुके हैं। खुद कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने इसकी कमान संभालते हुए मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त के साथ बजरडीहा, छित्तूपुर, दुर्गाकुंड सहित एक दर्जनों मुहल्लों व गलियों का दौरा किया। जगह-जगह कूड़े का ढेर देख उन्होंने नाराजगी भी जताई।

90 अधिकारी नामित

वॉर्ड स्तर पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमित कूड़े का उठान कराने के लिए कमिश्नर ने मंडल और जिले स्तर के 90 अधिकारियों को नामित किया है। जो सुबह 7 से 8 बजे और शाम ब् से भ् बजे तक आवंटित वॉर्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, नाली, सड़क आदि का समुचित व्यवस्था देखने का काम करेंगे। वहां स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लेना उनकी जिम्मेदारी होगी। प्रतिदिन की इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजनी होगी।