-तीन दोस्त 75 दिनों में तय करेंगे 27 देशों का सफर, नापेंगे 24000 किलोमीटर की दूरी

-एक वेस्टर्न रेलवे के रिटायर्ड सीसीएम हैं, दूसरे है एक मैग्जीन के एडिटर तो तीसरे हैं मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर

GORAKHPUR: लांग ड्राइव का शौक किसे नहीं होता है, लेकिन लांग ड्राइव को 'रिकार्ड ड्राइव' बनाने की बात जब सामने आती है तो अच्छे-अच्छे की हालत खराब हो जाती है। तीन दोस्तों ने ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने और आज की नई जेनेरेशन को टॉलरेंस का मैसेज देने के लिए कोच्चि से लंदन तक का सफर कार से तय कर रहे हैं। वे फ्राइडे गोरखपुर पहुंचे। तीनों दोस्त सिर्फ इसलिए ट्रैवलिंग पर निकले हैं ताकि वह आज के यंगस्टर्स को यह मैसेज दे सके कि 'गुडविल नोज नो बाउंड्रीज' से ही आज की जनरेशन की इनटॉलरेंस को कम किया जा सकता है। साथ ही साथ टूरिस्ट एक्टिविटी को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। साउथ वेस्टर्न रेलवे के रिटायर्ड सीसीएम सुरेश जोशेफ ने बताया कि उन्होंने क्म् जून से कोचिन से लंदन के लिए यात्रा शुरू की है। पांच दिनों के भीतर अब तक ख्,800 किमी। की दूरी तय कर चुके हैं।

तीनों दोस्त मिलकर कर रहे हैं ड्राइविंग

गोरखपुर पहुंची यह टीम गोरखपुर के यंगस्टर्स को मैसेज देने के बाद ख्क् जून को नेपाल के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं स्मार्ट ड्राइव मैग्जीन के चीफ एडिटर बैजू नायर ने बताया कि यह ख् कांटिनेंट, ख्7 कंट्रीज, ख्ब्,000 किमी। और 7भ् दिनों की यात्रा है। वहीं मलयालम मूवी के डॉयरेक्टर लाल जोस ने बताया कि तीनों दोस्त मिलकर ड्राइविंग कर रहे हैं। इसके लिए इन लोगों ने इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट का लाइसेंस ले रखा है। ट्रेवलिंग में आने वाले खर्च के लिए तीन कंपनियों से करार किया गया है। इनका वेलकम करने के लिए एनई रेलवे सीसीएम अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे।