न्यूयॉर्क (पीटीआई)। टेक कंपनी 'गूगल' ने 2016 से अब तक हुए यौन उत्पीड़न के मामले में अपने 48 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है। कंपनी से निकाले जाने वालों में 13 सीनियर मैनेजर भी शामिल हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने इस बात का खुलासा किया है। कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में, भारतीय-अमेरिकी कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा कि गूगल महिलाओं के लिए एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने को लेकर बहुत गंभीर है और नौकरी से निकाले गए लोगों को कंपनी की तरफ से एग्जिट पैकेज भी नहीं दिया जायेगा।

होगी कड़ी कार्रवाई

यह पत्र न्यू यॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट के जवाब में था, जिसमें एंड्रॉइड निर्माता एंडी रूबिन को दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना करने के बावजूद 90 मिलियन अमेरिकी  डॉलर का एग्जिट पैकेज दिया गया था। पिचई और गूगल की वाईस प्रेसिडेंट एलेन नॉटन ने गुरुवार को सार्वजनिक पत्र में कहा, 'न्यूयॉर्क टाइम्स में आज की रिपोर्ट को  पढ़ना काफी मुश्किल था। हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम यौन उत्पीड़न या अनुचित आचरण को लेकर आई हर शिकायत की समीक्षा करेंगे, उसकी जांच करेंगे और मामला साबित होने के बाद उसपर कड़ी कार्रवाई करेंगे।' दोनों ने कहा कि हाल के वर्षों में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं, जिसमें खराब आचरण के चलते कर्मचारियों की बर्खास्तगी भी शामिल है।

नाम बताये बिना कर सकते हैं शिकायत

पत्र में कहा गया कि पिछले दो वर्षों में हुए यौन उत्पीड़न के लिए 48 लोगों को निकाला गया है, जिनमें 13 वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य बड़े अधिकारी शामिल हैं। इनमें से किसी भी व्यक्ति को एग्जिट पैकेज नहीं मिला है। पत्र में दोनों ने लिखा, 'हम उन लोगों का समर्थन और सम्मान करते हैं, जिन्होंने इस मामले में खुलकर बात की । यदि आपको भी किसी से परेशानी है तो आप अपना नाम बताये बिना शिकायत कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि गूगल एक ऐसा कार्यस्थल बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है, जहाँ महिलायें खुद को सुरक्षित महसूस कर सकती हैं और यहाँ दुर्व्यवहार करने वाले सभी व्यक्तियों को गंभीर परिणाम का सामना करना पड़ेगा।

अब गूगल असिस्टेंट बोलकर खुद देगा शेयर मार्केट की पूरी रिपोर्ट, BSE ने लॉन्च की नई सर्विसAlert एंड्रॉयड यूजर्स! गूगल की यह ऐप बैकग्राउंड में खा रही है आपके फोन का बहुत सा इंटरनेट डाटा, तो करें यह काम

International News inextlive from World News Desk