मुंबई(आईएएनएस)भारती एयरटेल ने जानकारी दी है कि गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3xl स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू हो गई है। जो यूजर इसकी बुकिंग अभी करेंगे उनके लिए 3 नवंबर से फोन की डिलीवरी शुरु हो जाएगी।

गूगल pixel 3 और pixel 3xl प्रीमियम स्‍मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरु,यहां मिल रहा है शानदार ओपनिंग ऑफर

फोन मिलेगा आसान EMI पर, साथ मिलेगा एयरटेल का बंडल ऑफर
कंपनी के मुताबिक कस्टमर्स एयरटेल की वेबसाइट पर इस फोन को मामूली डाउन पेमेंट और आसान किस्तों में खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ एयरटेल का बेहतरीन पोस्टपेड प्लान मिलेगा। जिसमें कॉलिंग और इंटरनेट से जुड़े तमाम बेनिफिट शामिल होंगे। कंपनी के मुताबिक गूगल पिक्सल 3-64GB, गूगल पिक्सल 3xl-64GB और पिक्सल 3xl-128GB स्मार्टफोन एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो गए हैं। इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को क्रमशः 17000 रुपए, 20000 रुपए और 29000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। फोन की बाकी कीमत आसान किश्तों में अदा की जा सकती है।

गूगल pixel 3 और pixel 3xl प्रीमियम स्‍मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरु,यहां मिल रहा है शानदार ओपनिंग ऑफर

फोन के फीचर्स ही नहीं कीमत भी है दमदार
बता दें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही पिक्सल 3 और पिक्सल 3xl स्मार्टफोन अनवील हुए हैं। पिक्सल 3-64GB की कीमत जहां 71,000 रुपए है वहीं इसके 128GB मॉडल के लिए 80,000 की कीमत चुकानी होगी। दूसरी ओर गूगल पिक्सल 3xl के 64GB वेरिएंट की कीमत है 83,000 रुपए और 128 जीबी मॉडल की कीमत है 92,000। इन दोनों स्मार्टफोंस में 8+8 मेगापिक्सल के 2 सेल्फी कैमरा लगे हैं। जबकि रियर साइड में 12.2 मेगापिक्सल का एक सिंगल सेंसर कैमरा लगा है। स्मार्टफोन के कैमरा में गूगल लेंस सजेशन एक्शन रियल टाइम में काम करता है। गूगल पिक्सल के ये दोनों फोन मॉडल फुल ब्लैक और सफेद रंगों में ही उपलब्ध है।

4G से लेकर 7G तक, हर मुश्किल सवाल का जवाब मिलेगा यहां!

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं? जानिए सबसे लेटेस्ट तरीका

व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए

Technology News inextlive from Technology News Desk