FB पर पोस्ट करेंगे एक्टिविटी

टेक जायंट गूगल ने एडीडास कंपनी के शूज को मॉडीफाई करके एक नायाब चीज बना दी है. इस शूज के जरिए आप न सिर्फ अपनी लोकेशन पता लगा सकते हैं, बल्कि कहीं जाने का रास्ता भी ढूंढ सकते हैं. ये शूज न सिर्फ  आपसे बात करेंगे, बल्कि आपकी एक्टिविटी के कुछ अपडेट्स सीधे फेसबुक और ट्विटर पर भी पोस्ट कर देंगे. दरअसल, गूगल ने एडीडास शूज को एक कंप्यूटर और स्पीकर से कनेक्ट किया है. इन शूज में एक्सलरोमीटर, जाइरोस्कोप और प्रेशर सेंसर लगे हुए हैं. ऐसे में जो भी शख्स इन शूज को पहनकर कोई मूवमेंट करेगा, शूज व्हॉइस अपडेट्स देने लगेगा. यानी पहनने वाले शख्स से शूज एक तरह से बातें करने लग जाएगा.

‘It’s an experiment’

सिर्फ इतना ही नहीं ये शूज ये भी पता लगा सकते हैं कि उन्हें पहनने वाला शख्स रुका हुआ है या चल रहा है. इसके साथ ही दौड़ लगाने या फिर हवा में उछलने पर भी वह व्हॉइस अपडेट देते हुए पहनने वाले से बातें करेगा. अगर आप अचानक रुक गए हैं, तभी भी ये आपसे बात करके पूछेगा कि रुके क्यों हो? पिछले हफ्ते टेक्सास में साउथवेस्ट फेस्टिवल के दौरान इन शूज की पहली झलक दिखी. एडवरटाइजिंग टीम के चीफ अमन गोविल ने बताया कि ‘टॉकिंग शूज’ एक एक्सपेरिमेंट है कि कैसे रोजमर्रा की चीजों को कनेक्ट किया जा सकता है. टॉकिंग शूज ब्लूटूथ टेक्नॉलजी के जरिए सीधे इंटरनेट से जुड़े रहते हैं और गूगल मैपिंग एप के जरिए लोकेशन और डायरेक्शन तक पता लगा सकते हैं. ये शूज सोशल नेटवर्किंग साइट्स के लिए भी लिंक किए जा सकते हैं. इससे पहनने वाली की ऐक्टिविटी सीधे उन साइट्स पर पोस्ट हो जाएगी.

Can offer compliments  

जब आप कोई गेम खेल रहे होंगे, तब भी ये आपकी ऐक्टिविटी जज करके बातचीत करता रहेगा. गोविल ने बताया कि शूज को कुछ खास मूवमेंट्स करके आप मैसेज दे सकते हैं, जिन्हें समझकर वो व्हॉइस या टेक्स्ट मैसेज में बदल देगा. यानी कोई एथलीट गेम केदौरान भी इन शूज की मदद से ट्वीट कर सकता है. वो बता सकता है कि उसके मन में क्या चल रहा है. इतना ही नहीं अगर आप कोई काम कर रहे हैं तो ये शूज पहनने वाले को कांप्लीमेंट्स भी देते हैं. गूगल के मुताबिक उसका जूतों के बिजनेस में उतरने का कोई इरादा नहीं है. गोविल ने बताया, ‘हम सोशल नेटवर्क और ऐड बिजनेस में हैं, हम शू बिजनेस में नहीं आ रहे हैं. ’

एप्पल भी दौड़ में

जनवरी में एप्पल ने भी ऐलान किया था कि वह ऐसे शूज बनाने जा रहा है, जो पहनने वाले को ये बता देंगे कि अब नए जूते खरीदने का समय आ गया है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि शूज ऐसा अलर्ट किस तरह से देंगे.

The latest Google gadget

  • Shoe is outfitted with a speaker, computer, accelerometer, gyroscope and pressure sensor
  • The sneakers are designed to detect when its wearer is moving or not moving, and may let you know that it doesn’t like being inactive
  • The shoe may be programmed to offer encouragement or trash talk
  • The shoe utilizes Bluetooth technology to connect itself to the internet, and can provide location and directions using Google’s mapping app
  • The shoes can also utilize social networking sites, allowing a wearer’s friends to comment and ‘like’ the performance
  • The footwear could do all the trash talking for you during a high-intensity game on the court
  • While making movements, shoe can literally talk to  person wearing them
  • The shoe can offer compliments to its owner on a particularly good basketball game or other athletic performance