-प्रिंसिपल, आदेशपाल व गार्ड से हुई पूछताछ, नहीं मिला सुराग

द्दह्रक्कन्रुद्दन्हृछ्व/क्कन्ञ्जहृन्: मैट्रिक की 42 हजार कॉपियां कहीं सत्संग के दौरान तो गायब नहीं हुई। इसे लेकर मंगलवार को पटना में गिरफ्तार एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद श्रीवास्तव को देर रात गोपालगंज पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पहुंची। पुलिस ने बुधवार को प्रिंसिपल से घंटों पूछताछ की। हिरासत में लिए गए स्कूल के नाइट गार्ड और आदेशपाल से भी पूछताछ की गई। हालांकि, गायब कॉपियों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। 17 जून को मूल्यांकन के बाद एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से 213 बैग में रखी गई 42 हजार कॉपियां गायब होने का मामला सामने आया था। प्रिंसिपल प्रमोद श्रीवास्तव ने स्कूल के आदेशपाल छठू सिंह और गार्ड के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आदेशपाल व गार्ड से पूछताछ की तो वे चाबी प्रिंसिपल के पास होने की बात कहते रहे।

सत्संग में दिए गए थे 4 कमरे

प्लस टू स्कूल से सटे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के कर्मियों से भी नगर थाने की पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने कस्तूरबा विद्यालय के गार्ड गुगली पासवान से भी पूछताछ की। एसएस स्कूल में 12 से 16 जून तक हुए सत्संग में सभी कमरे यहां पहुंचे लोगों को दिए गए थे। जिसमें वाहनों का आनाजाना होता था। पुलिस को संदेह है कि उसी बीच कॉपियां वाहनों में लादकर गायब की गई होगी। पुलिस सभी ¨बदुओं पर पड़ताल कर रही है।