- संपूर्ण समाधान दिवस के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे कमिश्नर, लापरवाही मिलने पर एसडीएम को दिए निर्देश

GORAKHPUR: घर के बगल से हाईटेंशन तार जाने की शिकायत व दैवीय आपदा में झोपड़ी गिर जाने के मामले में सहायता राशि में गलत रिपोर्ट करने के मामले में लेखपाल व जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाए। चौरीचौरा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कमिश्नर अमित गुप्ता ने ये निर्देश दिया। शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार ने उन्हें बताया कि घर के काफी करीब से बिजली के तार जाने की शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसपर कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग के जेई के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया और तत्काल घर के बाहर से बिजली का तार हटाने का निर्देश दिया।

लेखपाल ने दी थी गलत रिपोर्ट

वहीं, कमिश्नर ने चौरीचौरा संपूर्ण समाधान दिवस में पोखरभिंडा निवासी विनोद का दैवीय आपदा में झोपड़ी गिर जाने से मिलने वाली सहायता राशि में गलत रिपोर्ट देने पर संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कई मामलों में रसीद न देने की शिकायत मिलने पर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि सभी शिकायतकर्ताओं को उनके प्रार्थना पत्रों की रसीद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि शिकायतों के क्वालिटी के साथ किसी प्रकार लापरवाही न की जाए और वे स्वयं जांच करें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 मामले आए थे। इनमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामले संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए। इस अवसर पर आईजी नीलाब्जा चौधरी, एसडीएम चौरीचौरा गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।