GORAKHPUR:

खोराबार पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरा शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे को तारामंडल रोड स्थित नौकायान से गिरफ्तार कर लिया। वह चाय-पत्ती भरा ट्रक लूटने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। हालांकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर खोराबार पुलिस को लुटेरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। इस बीच बुधवार शाम इंस्पेक्टर खोराबार सुधीर कुमार सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी शिवनंद चौबे उर्फ सोनू चौबे रामगढ़ताल के नौकायन पर घूमने आया है और अपने किसी साथी की इंतजार कर रहा है। दोनों मिलकर किसी जघन्य वारदात की घटना को अंजाम दे सकते हैं।

चाय भरा ट्रक की थी लूट

इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर को साथ लेकर नौकायन पहुंच गई। मुखबिर एक व्यक्ति की ओर इशारा कर बढ़ गया। वहीं, बदमाश पुलिस को सामने देख कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे निवासी कारीसाथ थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ बताया। एसपी सिटी ने बताया कि शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे खोराबार थाने में जुलाई 2016 में लूट का केस दर्ज हुआ था। वह नेशनल हाइवे पर अपने साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी से ओवरटेक कर चाय से भरा ट्रक लूट लिया था। साथ ही ट्रक व ड्राइवर को बंधक बनाकर खेतों में डाल दिया। लूटा गया ट्रक चाय सहित पुलिस मुठभेड़ में लंका थाने में बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ गोरखपुर के अलावा इलाहाबाद व वाराणसी में करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने उसके उपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।