-राजघाट थाना पर बवाल का मामला

-फरार की तलाश में जुटी पुलिस टीम

GORAKHPUR: राजघाट थाना पर हंगामा करने, तोड़फोड़ बवाल करने के आरोपित भाजपा पार्षद सौरभ विश्वकर्मा के खिलाफ पुलिस ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। फरार की तलाश में राजघाट पुलिस की एक टीम लगी है। पार्षद के भाई चंदन विश्वकर्मा और हियुवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह पर रासुका की कार्रवाई हो चुकी है।

राजघाट थाना पर विवाद में नामजद मुकदमा

असली और नकली हियुवा के संगठन को लेकर विवाद चल रहा था। 31 जुलाई को हियुवा के कार्यकर्ता को धमकी देने के आरोप में पार्षद सौरभ के भाई चंदन को पुलिस ने अरेस्ट किया। चंदन को छुड़ाने की कोशिश में हियुवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह कुछ लोगों संग थाने पर पहुंचे। आरोप है कि चंदन को छुड़ाने के लिए सुनील ने अराजकता का सहारा लिया। लाठी चार्ज कर पुलिस ने सुनील सिंह सहित नौ लोगों को अरेस्ट कर लिया। इस मामले में सौरभ के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई थी। तभी पुलिस की एक टीम सौरभ के तलाश में लगी है। सौरभ के सिद्धार्थनगर स्थित फार्म हाउस सहित कई ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। गिरफ्तारी में नाकाम होने पर राजघाट प्रभारी ने एसएसपी को रिपोर्ट दी। फरार भाजपा पार्षद के खिलाफ एसएसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। मिर्जापुर मोहल्ले के पार्षद के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।