- शहर में 50 से अधिक जगहों पर लगाएंगे बैरियर

- 10 मिनट के भीतर पुलिस शुरू कर देगी चेकिंग

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: शहर में भीतर लूट की वारदात होने पर बदमाश आसानी से बच निकलते हैं। पीडि़त के सूचना देने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने तक बदमाश काफी दूर निकल जाते हैं। वाहनों की चेकिंग का आदेश वायरलेस पर पास होते-होते शातिर शहर की सीमा से निकल जाते हैं। 14 दिसंबर को रेलवे जीएम ऑफिस रोड पर आरपीएफ प्रशासन पोस्ट के पास हुई घटना में पुलिस की फजीहत हुई। पीडि़त के सूचना देने पर पुलिस सड़कों पर निकलकर संदिग्धों की तलाश शुरू करती इसके पहले फर्राटा भरते बाइक सवार बदमाश शहर से बाहर निकल गए। इस घटना के बाद एसएसपी ने क्रेक डाउन सिस्टम शुरू करने का निर्देश दिया।

सड़कों पर लगेंगे बैरियर, अचानक होगी जांच
शहर के भीतर क्रेक डाउन सिस्टम लागू करने के लिए सड़कों पर बैरियर लगाए जाएंगे। जिग-जैग तरीके से लगे बैरियर से गुजरते समय वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाएगी। किसी वाहन की स्पीड तेज होने पर बैरियर के रास्ते निकलना आसान नहीं होगा। क्रेक डाउन सिस्टम लागू होने पर पुलिस कभी भी जांच पड़ताल कर सकेगी। किसी वारदात के बाद सूचना प्रसारित होने पर पुलिस टीम सिस्टम के पास पहुंच जाएगी। पांच से 10 पुलिस कर्मचारियों की टीम सभी वाहनों की जांच पड़ताल करके ही आगे बढ़ने देगी।

यह चल रही पुलिस की तैयारी

- शहर में करीब 50 जगहों पर क्रेक डाउन सिस्टम लगाए जाएंगे।

- सड़कों पर जिग-जैग तरीके से बैरियर बनेंगे जहां पुलिस जांच करेगी।

- शहर से निकलकर भागने के रास्तों, लूटपाट से प्रभावित क्षेत्रों में बैरियर बनाएंगे।

- लूटपाट होने पर 10 मिनट के भीतर पुलिस हर क्रेक डाउन सिस्टम पर पहुंच जाएगी।

- हर स्पॉट पर करीब 10 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती चेकिंग के दौरान होगी।

क्या होगा नए सिस्टम का फायदा

- पॉश एरिया में फर्राटा भरते वाहनों की स्पीड काबू होगी, एक्सीडेंट की रोकथाम

- सिस्टम से नाकाबंदी करने में आसानी होगी। भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी हो जाएगी।

- किसी मामले की सूचना प्रसारित होने पर पुलिस अपने-अपने स्पॉट पर पहुंच जाएगी।

- 10 मिनट में एक साथ चेकिंग शुरू होगी। संदिग्धों की तलाश में आसानी होगी।

- जगह-जगह बैरियर लगाए जाने से शहर में बाइकर्स गैंग को काबू किया जा सकेगा।

वर्जन

सिटी में एक ऐसे प्लान की जरूरत महसूस हो रही थी। इसलिए क्रेक डाउन सिस्टम लागू किया जाएगा। शहर की विभिन्न जगहों पर बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी सूचना पर 10 मिनट के भीतर पूरे शहर की पुलिस एक साथ सड़क पर चेकिंग शुरू कर देगी।

- डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी