- पुलिस लाइंस सभागार में होगा कार्यक्रम का आयोजन

- 100 नंबर की उपयोगिता जानेंगे शहर के सीनियर सिटीजन

GORAKHPUR: शहर की कॉलोनियों, मोहल्लों में रहने वाले बुजुर्गो के लिए यूपी पुलिस की डायल 100 चौपाल लगाएगी। चौपाल में बुजुर्गो को पुलिस यूपी 100 की उपयोगिता से अवगत कराएगी। प्रदेश के दो जिलों संग बुधवार को गोरखपुर पुलिस लाइंस में बुजुर्ग चौपाल का आयोजन किया जाएगा। डीजीपी हेड क्वार्टर के निर्देश पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम की तैयारी चल रही है। एसएसपी ने बताया कि इस चौपाल में बुजुर्ग व्यक्तियों से बातचीत कर उनकी समस्या के समाधान के प्रयास होंगे। जरूरत पड़ने पर वह लोग 100 नंबर की मदद किस प्रकार से ले सकते हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी।

तबियत बिगड़े तो मदद के लिए बुलाएं

यूपी पुलिस ने विश्व बुजुर्ग दिवस पर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। लखनऊ में डीजीपी की मौजूदगी में लगी चौपाल को प्रदेश के सभी जोन और रेंज में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। रोजाना तीन रेंज मुख्यालयों पर इसे ऑर्गनाइज किया जाएगा। खतरे की आशंका या अचानक बीमार पड़ने पर बुजुर्ग व्यक्ति यूपी 100 को कॉल कर मदद ले सकते हैं। अपनी शिकायतों को लेकर जिला मुख्यालयों तक पहुंच पाने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों की मदद भी पुलिस करेगी। बुजुर्ग व्यक्तियों से बात करने, उनकी समस्याओं के समाधान के तौर-तरीके सिखाने के लिए यूपी 100 में तैनात पुलिस कर्मचारियों को ट्रेंड किया जाएगा।

यह है बुजुर्ग चौपाल की योजना

- बुजुर्ग चौपाल में यूपी 100 से संपर्क करने के तमाम माध्यमों के बारे में बताया जाएगा।

- किन परिस्थितियों, किन समस्याओं में बुजुर्ग व्यक्ति यूपी 100 से संपर्क कर सकते हैं।

- सीनियर सिटीजन, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण संबंधी अधिनियम के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस तरह यूपी 100 की मिलेगी मदद

- कॉल करने वाले बुजुर्ग की मदद के लिए न्यूनतम रिस्पॉन्स टाइम होगा।

- अकेले रहने वाले बुजुर्ग के बीमार पड़ने पुलिस अस्पताल पहुंचाएगी।

- शिकायत लेकर बाहर न निकलने में असमर्थ लोगों की मदद की जाएगी।

- पारिवारिक दिक्कतों से संबंधित ट्रिब्यूनल के फॉर्म भरने में सहयोग करेंगे।

- किसी खतरे की आशंका में बुजुर्ग व्यक्ति कॉल करके मदद ले सकेंगे।