- यूपी रोडवेज मुख्यालय के आदेश पर यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के आरएम लेंगे जायजा

- ड्राइवर व कंडक्टर के दु‌र्व्यवहार समेत अन्य सुविधाओं को लेकर करेंगे मॉनिटरिंग

GORAKHPUR: यूपी रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर सावधान हो जाएं। आपको बस में बैठे यात्रियों के साथ दु‌र्व्यवहार करना भारी पड़ सकता है। क्योंकि यूपी रोडवेज मुख्यालय के आदेश पर गोरखपुर रीजन के रीजनल मैनेजर अब रोडवेज बसों में टिकट लेकर यात्रा करेंगे। यह यात्रा बेहद गोपनीय होगी। यात्रा के दौरान आरएम कंडक्टर और ड्राइवर के कार्य प्रणाली की मॉनिटरिंग के बाद उसकी रिपोर्ट बनाएंगे। बता दें, यूपी रोडवेज हेड क्वार्टर से आए निर्देश के मुताबिक, गोरखपुर रीजन के आरएम डीवी सिंह सभी डिपो की बसों में यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान उन्हें टिकट लेना होगा। टिकट की कॉपी उन्हें मुख्यालय में जमा भी करना होगा। टिकट लेकर वह कंडक्टर द्वारा बनाए जा रहे टिकट और यात्रियों के साथ हो रहे बर्ताव को देंखेगे। चूंकि मुख्यालय में तमाम ऐसी शिकायतें थीं, जिनमें सबसे ज्यादा यात्रियों के साथ दु‌र्व्यवहार की थी। इसके बाद बीमार यात्रियों को मदद नहीं दिए जाने की शिकायत थी। जिसको लेकर रोडवेज की छवि धूमिल हो रही थी। ऐसे में छवि को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं आरएम भी सरप्राइज बस यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही किसी भी बस में यात्री बनकर सफर करेंगे।