career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी आैर प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।
4,976 पद, डब्लूबीएचआरबी Post : स्टाफ नर्स Age : 18-39 साल Educational qualification : कंडीडेट्स के पास जीएनएम/नर्सिंग से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा। Application fees : रुपये 210 Last date to apply : 30-07-2018 For details : www.wbhrb.in 119 पद, हेल्थ एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट, बस्तर Post : स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय व अन्य Age : 35 साल Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास हों। साथ ही उनके पास जीएनएम/नर्सिंग से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा। Last date to apply : 1-08-2018 For details : www.bastar.gov.in 24 पद, डब्लूईबीसीएससी Post : ऑफिस असिस्टेंट, क्लर्क Age : 18-45 साल Educational qualification : कंडीडेट्स इंटर पास हों। साथ ही उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर हो। Application fees : रुपये 200 Last date to apply : 19-08-2018 For details : http://www.webcsc.org 11 पद, आईआईपीए Post : काउंसलर, मल्टी टॉस्कींग स्टाफ Age : 30 साल Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल पास हों। साथ ही उनके पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा। Last date to apply : 30-07-2018 For details : www.iipa.org.in
दो हजार से ज्यादा आर्इं सरकारी नौकरियां, 18 से 65 साल वाले करें आवेदन
सरकार ने निकाले 790 पद, 40 साल तक के व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन
By: Shweta Mishra