क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: रिम्स समेत अन्य सरकारी हॉस्पिटल्स में ड्यूटी देने वाले डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस पर लाख कोशिशों के बावजूद रोक नहीं लग पा रही है. वार्निग देने के बाद भी डॉक्टर मानने को तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि डॉक्टर कह रहे हैं कि कुछ भी हो जाए हम प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं छोड़ेंगे. इतना ही नहीं, धड़ल्ले से ये लोग प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लिनिक में मरीजों को देख रहे हैं. इससे इन डॉक्टर्स की बंपर कमाई हो रही है. इसका खुलासा दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के स्टिंग में हुआ है. बताते चलें कि रिम्स में काम करने वाले डॉक्टर्स को प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करने के लिए नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस मिलता है. मालूम हो कि डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर हेल्थ सेक्रेटरी से भी सवाल पूछने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

डायरेक्टर बंगला के सामने ही नंबर

डायरेक्टर डॉ. डीके सिंह ने पिछले दिनों कई डॉक्टर्स के प्राइवेट क्लिनिकों में रेड किया था. उस दौरान कई डॉक्टर मरीजों को देखते हुए आन द स्पॉट पकड़ाए थे. इसके बाद डायरेक्टर ने उनका वीडियो भी बनाया था. साथ ही दोबारा प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करने की वार्निग दी. लेकिन डॉक्टरों पर डायरेक्टर के आदेश का कोई फर्क नहीं पड़ा. आज स्थिति यह है कि डायरेक्टर बंगला के सामने ही पलामू मेडिकल में डॉ. सीबी सहाय से दिखाने के लिए नंबर लगाया जा रहा है.

5 के बजाय 500 रुपए चुका रहे मरीज

रिम्स ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ होती है. वहां पर मरीजों का इलाज 5 रुपए में होता है. लेकिन अव्यवस्था के कारण मरीज डॉक्टर से नहीं दिखा पाते. वहीं मरीज डॉक्टर के पास पहुंच भी जाएं तो डॉक्टर उसे ज्यादा समय नहीं देते. इस वजह से कई मरीज डॉक्टर से दिखाने के लिए उन्हें प्राइवेट में 500 रुपए फीस चुकाते हैं.

कहां, किसका चल रहा प्राइवेट प्रैक्टिस

डॉ. अरशद जमाल, यूरोलॉजी, रिम्स

लेक व्यू हॉस्पिटल

जोड़ा तालाब रोड

फीस : 550 रुपए

हर दिन देखते हैं मरीज

डॉ. सीबी सहाय, न्यूरोलॉजी, रिम्स

पलामू मेडिकल

रिम्स डायरेक्टर बंगला के सामने

फीस : 500 रुपए

संडे को सुबह से शाम

डॉ. संजय सिंह, मेडिसीन, रिम्स

सिंह मेडिकल

बरियातू प्रेमसंस शोरूम के पास

फीस : 500 रुपए

हर दिन सुबह-दोपहर-शाम

डॉ. धर्मेद्र कुमार, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, मांडू सदर

शुभम मेडिकल

करमटोली चौक के पास

फीस : 300 रुपए

हर दिन सुबह 9 बजे से पहले

....

स्टिंग-1

डीजे आईनेक्स्ट : डॉ. धर्मेद्र से बच्चे को दिखाना है.

शुभम मेडिकल का स्टाफ : सर तो आज नहीं मिलेंगे चूंकि वो बाहर हैं.

डीजे आईनेक्स्ट : बच्चे को पेट में दिक्कत है और काफी परेशान है.

शुभम मेडिकल का स्टाफ : इसके लिए तो आपको सुबह में 9 बजे से पहले आना होगा.

डीजे आईनेक्स्ट : क्या डॉक्टर साहब दिन भर क्लिनिक में नहीं बैठते?

शुभम मेडिकल का स्टाफ : सुबह और शाम में क्लिनिक में बैठते हैं, क्योंकि वह मांडू सरकारी हॉस्पिटल जाते हैं.

स्टिंग-2

डीजे आईनेक्स्ट : डॉ. संजय से मरीज को दिखाना है, वह कब मिलेंगे?

सिंह मेडिकल का स्टाफ : वह सुबह-दोपहर-शाम में मरीजों को देखते हैं.

डीजे आईनेक्स्ट : डॉक्टर साहब सुबह के बाद कहां जाते हैं?

सिंह मेडिकल का स्टाफ : सुबह के बाद वह रिम्स ही जाते हैं.

डीजे आईनेक्स्ट : डॉ. साहब की फीस कितनी है?

सिंह मेडिकल का स्टाफ : 500 रुपए जमा करना होगा, फिर आकर दिखा सकते हैं.

स्टिंग-3

डीजे आईनेक्स्ट : पेट में समस्या है और डॉ. अरशद जमाल से दिखाना है.

लेक व्यू हॉस्पिटल की रिसेप्शनिस्ट : डॉ. साहब सुबह-शाम को हॉस्पिटल में मिल जाएंगे.

डीजे आईनेक्स्ट : दिन में डॉक्टर साहब मिल जाएंगे क्या?

लेक व्यू हॉस्पिटल की रिसेप्शनिस्ट : सुबह 9 बजे के बाद डॉक्टर साहब नहीं रहते हैं.

डीजे आईनेक्स्ट : डॉ. साहब से दिखाने के लिए कितनी फीस देनी होगी?

लेक व्यू हॉस्पिटल की रिसेप्शनिस्ट : 550 रुपए देकर आप सुबह-शाम कभी भी दिखा सकते हैं.

स्टिंग-4

डीजे आईनेक्स्ट : डॉ. सीबी सहाय का नंबर लगाना है.

पलामू मेडिकल का स्टाफ : अभी डॉक्टर साहब का नंबर नहीं लगेगा.

डीजे आईनेक्स्ट : डॉ. साहब से अरजेंट में दिखाना था कोई उपाय?

पलामू मेडिकल का स्टाफ : वह बाकी दिन में रिम्स में बैठते हैं, इसलिए संडे को मिल जाएंगे.

डीजे आईनेक्स्ट : डॉ. साहब से दिखाने के लिए फीस कितनी लगेगी?

पलामू मेडिकल का स्टाफ : 500 रुपए जमा करा दीजिएगा फिर हम टाइम बता देंगे.