patna@inext.co.in

PATNA : पालीगंज अनुमंडल में लगातार फायरिंग की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस गुंडों के आगे नतमस्तक है। पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस कारण आए दिन किसी न किसी को बदमाशा धमकी दे रहे हैं। नया मामला सुधा डेयरी के सुपरवाइजर को धमकी देने का मामला सामने आया है। सुपरवाइजर को एक पर्ची में खोखा रखकर धमकी दी गई। पिछले दिनों आलू व्यवसायी अशोक गुप्ता के रंगदारी नहीं दिये जाने के बाद गोली मार दी गई थी। इसमें वो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

धमकी मिलने से दहशत

सुधा दुग्ध शीतक केन्द्र के सुपरवाइजर चंद्रिका प्रसाद सिंह के पास एक युवक ने 3 जनवरी को कागज में कारतूस का खोखा लपेट कर भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने पर्चा में सुपरवाईजर को जान मारने की धमकी दिया है। घटना के बाद शीतक केन्द्र के कर्मी में दहशत व्याप्त है। केन्द्र के सुपरवाईजर चंद्रिका प्रसाद सिंह ने बताया कि पर्चा के माध्यम से देवरिया से मसौढ़ी तक के समितियों का दुग्ध उठाव 25 जनवरी से करने की बात कही है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो गोली मारकर हत्या करने की बात कही है।

कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी

पर्चा एवं कारतूस का खोखा मिलने के बाद पीडि़त सुपरवाईजर ने पालीगंज थाने एवं डीएसपी मनोज पांडेय से शिकायत भी की थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। ग्रामीणों की माने तो पुलिस उपाधीक्षक के आफिस के सामने गोली का खोखा व धमकी भरा पर्चा भेजकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। जबकि उक्त स्थान पर अनुमंडल पुलिस का चेक पोस्ट भी बना है। घटना के बाद पालीगंज बाजार में दहशत व्याप्त है।

आईएस मॉड्यूल को खंगाल रही एटीएस टीम की कबाड़ दुकानों में छापेमारी, यूपी के इन 7 जिलों पर विशेष नजर

Crime News inextlive from Crime News Desk