- संडे को कंडक्ट किए गए ग्रुप सी के तीन एग्जाम

- 474 एप्लीकेंट्स में से 204 ने ही दिया एग्जाम

देहरादून, संडे को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी के 3 एग्जाम कंडक्ट कराए गए। सुबह 9 से 11 बजे तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में फोटोग्राफर व कैमरामैन के 6 पदों के लिए परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए 84 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, प्रवेश पत्र 63 ने डाउनलोड किए जबकि 34 कैंडीडेट्स ने ही एग्जाम दिया।

270 कैंडीडेट्स रहे एब्सेंट

दूसरी पाली में 12 से दो बजे तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कनष्ठि कैमरामैन व टीवी टेक्नीशियन के खाली दो पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई। इस पदों की परीक्षा में कुल 66 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, 55 ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए और 29 ने ही एग्जाम दिया। तीसरी पाली का एग्जाम 3 से 5 बजे तक हुआ, जिसमें विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए चार पदों के लिए एग्जाम हुआ। इसके लिए 324 कैंडीडेट्स ने आवेदन किया था लेकिन 141 ने ही एग्जाम दिया।

आंसर शीट वेबसाइट पर

तीनों एग्जाम के लिए डीडी कॉलेज नींबूवाला गढ़ीकैंट को सेंटर बनाया गया था। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक तीनों एक्जाम के सभी सेट की आंसर शीट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।