- ईंट भट्ठा कारोबारियों से 12 करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित टर्नओवर पकड़ा, वसूली शुरू

DEHRADUN: राज्य माल और सेवा कर (स्टेट जीएसटी) विभाग के हरिद्वार जोन की जांच में 200 करोड़ रुपये का ऐसा टर्नओवर पकड़ा गया, जिस पर कर जमा ही नहीं किया गया था। वहीं, बुधवार को ईंट भट्ठा कारोबारियों पर की गई छापेमारी में 12 करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित टर्नओवर पकड़ा गया है। अधिकारियों ने इसकी वसूली शुरू कर दी है।

जीएसटी नहीं किया जमा

स्टेट जीएसटी के अपर आयुक्त राकेश टंडन व संयुक्त आयुक्त एनसी जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार व रुड़की क्षेत्र में तमाम कारोबार की जांच की गई थी। कई दिन तक जारी रही दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि कारोबारियों ने 200 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर जीएसटी जमा ही नहीं किया है। हालांकि, मामला पकड़ में आ जाने के बाद कारोबारियों ने अब तक 11.25 करोड़ रुपये का कर जमा करा दिया है। जबकि शेष कर की वसूली भी शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा बुधवार को जीएसटी अधिकारियों ने रुड़की क्षेत्र के 12 ईंट भट्ठों पर छापा मारा। इस दौरान कब्जे में लिए गए दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में ही 12 करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित टर्नओवर पकड़ा जा चुका है। जांच में पता चला कि ईंट भट्ठा कारोबारी माल की बिक्री करने के बाद भी न तो जीएसटी का रिटर्न दाखिल कर रहे थे, न ही कर जमा करा रहे थे। हालांकि, अब इसकी वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।