कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की  शपथ लेंगे
बेंगलुरु (पीटीआई)। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से यहां पर सत्ता संभालने को लेकर घमासान मचा है। हालांकि यहां आज जेडीएस के कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब यह खींचतान खत्म हो जाएगी। आज कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला जेडीएस के कुमारस्वामी को बेंगलुरु स्थित विधानसभा भवन में  मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री के पद पर कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर शपथ ग्रहण करेंगे। कर्नाटक में  कांग्रेस के अध्यक्ष परमेश्वर बीते दो साल कर्नाटक के गृह मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।  

शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

इस संबंध में जानकारी देते हुए कर्नाटक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणु गोपाल ने पीटीआई को बताया कि दोनों ही पार्टियों ने आपस में बैठक करके पद वितरण को लेकर चर्चा कर ली थी। बैठक में हुए फैसले मुताबिक ही सरकार में शामिल होने वाले कुल 34 मंत्रियों में से 22 मंत्री कांग्रेस के और  12 मंत्री जेडीएस के होंगे। वहीं विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगा और डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा। शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा उन्होने बताया है कि समारोह स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा विशाल मंच बनाया गया है।

इस खास अवसर पर इन नेताओं के मौजूद रहने की है उम्मीद
वहीं अधिकारिक सूत्रों की मानें तो आज शपथ ग्रहण के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहने की संभावना है क्योंकि कुमारस्वामी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है। इनके अलावा गुलाम नबी आजाद, मायावती, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू, अरविंद केजरीवाल, पिनाराई विजयन समेत कई  दूसरे राजनेता शामिल होंगे। सीपीआई (एम) के प्रमुख सीताराम येचुरी के अलावा  भाजपा विरोधी गठबंधन से बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय  सम्मेलन नेता फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे।

बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद से देना पड़ गया था इस्तीफा

बता दें कि यहां कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए 15 मई को  विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए थे। इस दौरान  भाजपा के पास 104 सीटें होने से राज्यपाल ने लारजेस्ट पार्टी के रूप में उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं 78 सीटों पर जीती कांग्रेस और 37 सीटों पर जीती जेडीएस ने भी गठबंधन का दावा किया था। इसके बाद इन पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा 16 मई को खटखटा दिया था। ऐसे में बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ तो ग्रहण कर ली लेकिन ढाई दिन बाद बहुमत न साबित कर पाने से उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ गया था।

कर्नाटक : कुमारस्वामी अब 23 मई को लेंगे सीएम पद की शपथ बोले, 15 दिनों से पहले बहुमत साबित कर देंगे

अब रेलवे प्लेटफार्म पर बजेगा बैंड, कटेगा बर्थडे केक, क्या आप तैयार हैं?

National News inextlive from India News Desk