-मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

-मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन, जमकर की नारेबाजी

PRAYAGRAJ: इलाज के दौरान हुई मरीज की मौत से गुस्साए तीमारदारों ने बुधवार रात एसआरएन हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड (लाल बत्ती) में जमकर हंगामा हुआ। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज लोगों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने प्रिंसिपल एसपी सिंह को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।

हंगामे से सहम गए स्वास्थ्य कर्मी

मध्य प्रदेश रीवां निवासी राघवेंद्र मिश्र के पैर में पांच दिन पूर्व किसी चीज से चोट लग गई थी। परिजन इलाज के लिए उसे एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती किए थे। यहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार शाम डॉक्टरों ने पेट की बीमारी बताते हुए उसे गैस्ट्रो विभाग में रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते नाते-रिश्तेदार व जानने वाले लोग भी हॉस्पिटल पहुंच गए। दर्जनों की संख्या में एकजुट लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। नाराज लोगों का आरोप था इलाज में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है। हंगामे और आक्रोश को देख स्वास्थ्य कर्मचारी सहम गए। खबर मिलते ही पहुंचे प्रिंसिपल ने लोगों की समस्या सुनी और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्हें ज्ञापन सौंपने के बाद सभी शांत हो गए। एसआरएन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।