नहीं मिल रहा रिसीवर
आपको बता दें कि यह घटना है राजस्थान के सीकर जिले में दांतारामगढ़ डाकघर की. दांतारामगढ़ डाकघर में हनुमान जी का आधार कार्ड बनकर पहुंच गया है, हालांकि अभी तक उसे लेने के लिये कोई नहीं आया है. आधार कार्ड पर पता लिखा है- हनुमान जी, पुत्र पवन जी, वार्ड नंबर 6 पंचायत समिति के पास, दांतारामगढ़ जिला सीकर (राजस्थान). गौरतलब है कि यह आधार कार्ड बेंगलूरु से बनकर आया है, लेकिन डाकिया चार-पांच दिनों से आधार कार्ड देने के लिये हनुमान जी को खोज रहा है परन्तु अभी तक वे मिले नहीं हैं.

जन्म तिथि:- 01-01-1959
सीकर जिले के दांतारामगढ़ डाकघर के पोस्टमास्टर गोबराज ने आज बताया कि आधारकार्ड पर हनुमान जी (गदाधारी हनुमान) का फाटो है. इसके साथ ही कार्ड में हनुमान जी की जन्म तिथि 1 जनवरी 1959 लिखी हुई है. इसके अलावा मोबाइल नंबर 9680277444 लिखा हुआ है. हनुमान जी की फोटो वाला आधारकार्ड का क्रमांक 209470519541, नामांकन क्रम 1018-18252-01821 और कार्ड धारक के हस्ताक्षर के स्थान पर अंगूठे का निशान लगा हुआ है.

14 अगस्त 2014 को हुआ पोस्ट
बताया जा रहा है कि हनुमान जी की फोटोयुक्त आधार कार्ड बेंगलूरू से 14 अगस्त 2014 को पोस्ट किया गया है. दांतारामगढ़ पोस्टऑफिस में यह आधार कार्ड 6 दिसंबर 2014 को प्राप्त हुआ. दातांरामगढ़ के डाकिये हीरा लाल सैनी इस आधार कार्ड को लेकर दो दिन तक हनुमान जी पुत्र पवन जी को ढूंढते रहे. आखिर में जब हनुमान जी नहीं मिले तो लिफाफे को खोला गया. इसके बाद आधार कार्ड पर हनुमान जी की फोटो देखकर सभी चौंक गये.  

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk