जॉनी लीवर के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. कुछ अर्सा पहले उनके बेटे को कैंसर डायग्नोज किया गया. इस न्यूज ने जॉनी को हिला कर रख दिया. इस बारे में बात करने पर जॉनी ने कहा कि वो शॉक्ड रह गए. उन्हें जब कुछ नहीं समझ आया तो बस प्रे करने लगे. यहां तक कि उन्होंने फिल्में और प्राइवेट शोज सब कुछ करना छोड़ दिया और बस प्रभू के चरणों में बैठे प्रेयर करते रहते थे. करीब 10 दिन बाद वो बेटे को डाक्टर के पास री चैकअप और फदर ट्रीटमेंट के बारे में पूछने के लिए लेकर गए तो चेकअप के बाद वो ही नहीं डाक्टर्स भी सरप्राइज रह गए. जैसे कोई मिरेकिल हो गया था, उनके बेटे की बॉडी से कैंसर गायब हो गया, एकदम वैनिश जैसे कभी था ही नहीं. इस इंसीडेंट ने जॉनी की लाइफ बदल दी और उन्हें ऐसा इनलाइटमेंट हुआ कि वो क्रिशच्यैनिटी एक्सेप्ट कर लें और वो क्रिश्चन हो गए.  


जॉन प्रकाश राव जनुमाला नाम से आंध्र प्रदेश की प्रकाशम डिस्टिक में 1957 अगस्त 14 को जॉनी लीवर का जन्म हुआ. जो बाद में फेमस बॉलिवुड कॉमेडियन बने. जॉनी लीवर को फिल्म स्टार्स की मिमिक्री करने में एक्सपर्टीज थी. उनकी इसी खासियत से इंप्रेस हो कर टीवी पर्सनेलिटी तब्बसुम ने उन्हें अपने टीवी शो 'तब्बसुम हिट परेड' में चांस दिया जिसकी वजह से उन्हें स्टेज शो करने का चांस मिला. ऐसे ही एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उन पर नज़र पड़ी और उनसे इंप्रेस हो कर उनको फिल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया, तब से अब तक जॉनी 350 से ज्यादा मूवीज कर चुके हैं. 'दर्द का रिश्ता' के बाद वह 'जलवा' में नसीरुद्दीन शाह के नजर आए लेकिन उनकी फर्स्ट बिग हिट शाहरुख खान के साथ 'बाजीगर' साबित हुई. 'बाजीगर' के बाद वो लगभग हर दूसरी फिल्म में कॉमेडियन के सर्पोटिंग रोल में नजर आने लगे. उन्होंने तमिल फीचर फिल्म 'अनब्रिक्कु अल्लाविल्लाई' मे भी काम किया  है. इसके अलावा जॉनी 2007 में टीवी पर कॉमेडी रियल्टी शो 'कॉमेडी सर्कस' में बतौर जज भी दिखाई दिए.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk