कर्मचारियों ने कर रखी है हड़ताल, नहीं जा रही हैं गाडि़यां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नगर निगम ने हरी-भरी कंपनी को शहर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन आज हरी-भरी नगर निगम के लिए सिर दर्द बन गया है। नगर निगम की गाडि़यां व मशीनरी लेने के बाद भी हरी-भरी शहर को स्वच्छ नहीं बना पा रहा है। वहीं मानदेय न मिलने से परेशान हरी-भरी के कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है। इसकी वजह से हरी-भरी की गाडि़यां खड़ी हो गई हैं।

अभी नहीं लिया गया पूरा काम

शहर के कई कूड़ा अड्डों से कूड़ा उठवाकर बसवार प्लांट तक ले जाने और सीपी-डीपी को खाली करने की जिम्मेदारी अभी भी हरी-भरी कंपनी के पास है। इसे हटाने का प्रयास तो किया जा रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरी तरह से छीना नहीं जा सका है।

कई दिन से हड़ताल पर हैं कर्मचारी

हरी-भरी के ड्राइवरों व कर्मचारियों ने पैसा न मिलने के कारण पिछले कुछ दिनों से हड़ताल कर रखा है। इसकी वजह से वार्डो में हरी-भरी की गाड़ी नहीं पहुंच रही है। सीपी-डीपी कचरों से भरे हुए पड़े हैं। खाली नहीं हो पा रहे हैं। नगर निगम की गाडि़यां ही शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रही हैं, जो नाकाफी साबित हो रही हैं।