काल्विन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दिए हेल्दी टिप्स, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर किया चेक

PRAYAGRAJ: शुक्र है कि पचास से अधिक लोगों ने अपना इनीशियल हेल्थ चेकअॅप कराया. इसमें सिर्फ एक को डेंजर लेवल के आसपास पाया गया. काल्विन हॉस्पिटल के जनरल फिजीशियन व सायकायट्रिस्ट डॉ. राकेश पासवान के नेतृत्व में लगे हेल्थ कैंप में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के मीडियाकर्मियों का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व अन्य महत्वपूर्ण जांच की गयी. सभी को टेंशन फ्री लाइफ जीने की टिप्स दी गई.

फिट मिले ज्यादातर इम्प्लाई

फ्री चेकअॅप कैंप में सभी का डायबिटीज और ब्लड प्रेशर आलमोस्ट नार्मल रहा. डॉ. राकेश पासवान ने बताया कि लाइफ स्टाइल में खानपान का विशेष ध्यान रखें. तनाव में जीने से दिक्कतें पेश आती हैं. इसलिए निश्चित समय पर जांच कराते रहें. कर्मचारियों का बीएमआई भी टेस्ट किया गया. फिजियोथेरेपिस्ट मो. उसैद अंसारी ने कमर, घुटने और पीठ दर्द से परेशान कर्मचारियों को एक्सरसाइज बताई. कैंप में डॉ. शिवम और डायोस लाइफ साइंसेज के अतुल जायसवाल ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. जेपीएल के जीएम मनीष चतुर्वेदी, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एनई श्याम शरण समेत तमाम लोगों ने अपना चेकअॅप कराया. इसमें काल्विन हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वीके सिंह का विशेष योगदान रहा.