न्यायाधीश के अवकाश के कारण अगली तिथि 15 दिसम्बर मुकर्रर हुई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य के खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को टल गई। स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी के अवकाश पर होने के कारण यह मंगलवार को नहीं हो सकी। अवकाश के चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व मुकदमा वादी भी कोर्ट नहीं पहुंचे। दोनों मुकदमों की सुनवाई अब 15 दिसंबर को होगी।

कौशांबी जिले के मंझनपुर थाने में एक मुकदमा 23 मार्च 2013 को कायम हुआ था। इसमें शरद यादव का आरोप था कि वह अपने साथी के साथ एडीएम कार्यालय टेंडर डालने गया था। वहां रवि केशरवानी, बृजेश गौतम ने सिराथू विधायक केशव प्रसाद मौर्य को बुलाया था। इनके ललकारने पर मारपीट की गई और साढ़े आठ हजार रुपए छीन लिए गए। इस मामले के विवेचक दरोगा नंद किशोर ने जांच-पड़ताल के बाद मामले में क्लीन चिट दे दी। दूसरा मुकदमा मंझनपुर थाने में ही एक दिसंबर 2011 को दर्ज हुआ। इसमें पुलिस कार्यालय के सामने मंझनपुर में जातिसूचक शब्दों व धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा। इसके केस में हाईकोर्ट उत्पीड़न कार्यवाही न किए जाने का आदेश है। फिलहाल कोर्ट से समन जारी है, जो उत्पीड़न की परिधि में नहीं है।