नजारा ही बदल गया
25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस पर ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध उलूरू/आयर्स रॉक में प्रकृति का एक अलग रूप देखने को मिला। रेत से तपते इस पहाड़ पर अचानक से बारिश होने लगी। जिसके बाद यहां का नजारा ही बदल गया। रेतीले पहाड़ देखने में खूबसूरत दिखने लगे।

देखें रेगिस्‍तान का ये दुर्लभ नजारा,जब यहां अचानक से बहने लगे झरने

तस्वीरें भी शेयर की
इस बारिश के बाद यहां पर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा की नजर से रोक दिया गया। जगह-जगह बांध लगा दिए गए है। हालांकि इस सबके बाद भी कुछ लोग पहाड़ों पर बहते झरनों की तस्वीरों को कैप्चर करने में सफल रहे। जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं। मुर्गे, सांडों की लड़ाई छोड़िए अब देखिए मकड़ियों की रेसलिंग!

देखें रेगिस्‍तान का ये दुर्लभ नजारा,जब यहां अचानक से बहने लगे झरने

एक से दो बार होती
वहीं रेतीले पहाड़ पर गिरते खूबसूरत झरनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रेगिस्तान में बारिश का अनुमान पहले से था। आंकड़ों के मुताबिक यहां पर ऐसी बरसात 100 सालों में एक से दो बार होती है।
देखें इसे भी- ये दुनिया में बर्फ की बनीं 10 सबसे मस्त बार हैं, जिन्हें देखकर ही सर्दी लगने लगेगी

देखें रेगिस्‍तान का ये दुर्लभ नजारा,जब यहां अचानक से बहने लगे झरने

कमाल है 25 सालों से हैंड ग्रेनेड से तोड़ रहे हैं अखरोट
Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk