Meerut. वोटर्स के लिए जानकारी और सहायता के लिए बूथ लेवल अधिकारी वोटर पर्ची के साथ एक पुस्तिका भी दे रहे हैं. इस पुस्तिका में सामान्य मतदाता के संबंध में विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई है. वोटर्स को वोटिंग के लिए अवेयर करने के साथ-साथ पुस्तिका में बताया गया है कि कौन देश के वोटर बन सकते हैं और कौन नहीं? वोट बनने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी इस पुस्तिका में है. पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन, कैमरा आदि न ले जाने के निर्देशों के साथ लाइन में लगकर वोटिंग करने की हिदायत दी गई है. पोलिंग बूथ पर प्रवेश के बाद विभिन्न मतदानकर्मियों के पास जाकर औपचारिकताओं को पूर्ण कराने से लेकर ईवीएम से वोटिंग प्रक्रिया और वीवी पैट की कार्यप्रणाली को इस पुस्तिका में समझाया गया है. आयोग द्वारा संचालित ऑनलाइन सुविधाओं के विस्तृत ब्योरे के साथ इस पुस्तिका में टोल फ्री नंबर की जानकारी भी शामिल है.